भागलपुर, जून 26 -- किशनगंज, संवाददाता। समाज के सभी वर्गों की सहभागिता, नशामुक्त समाज के निर्माण का लिया गया संकल्प। नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा कोषांग, किशनगंज के तत्वावधान में दिनांक 26 जून 2025 को बुनियाद केंद्र, किशनगंज में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्गों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना और उन्हें नशामुक्त भारत के निर्माण में भागीदार बनाना था। कार्यक्रम में सहायक निदेशक, बाल संरक्षण पदाधिकारी, किशनगंज मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे। उनके साथ जिला प्रबंधक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, तकनीकी कर्मी, प्रखंड किशनगंज के पदाधिकारीगण एवं कर्मी, बुनियाद केंद्र के लाभुक - वृद्धजन, दिव्यांगजन एवं विधवा महिलाएं, तथा भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के प्रशिक्षणरत ...