अररिया, अक्टूबर 7 -- ठाकुरगंज। एक संवाददाता ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय सहित नगर क्षेत्र में लगे सभी सरकारी विज्ञापन हटाए गए। बिहार विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा और आदर्श आचार संहिता के लागू होते ही ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय तथा नगर क्षेत्र में लगे सभी सरकारी विज्ञापनों को प्रखंड कर्मचारियों द्वारा हटा दिया गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। उन्होंने कहा कि वोटरों की सुविधाओं का भी ध्यान रखा जा रहा है तथा जिन मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाओं की कमी है, वहां सुधार कार्य तेजी से जारी है। आचार संहिता लागू होने के तुरंत बाद सरकारी प्रचार सामग्री हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...