भागलपुर, नवम्बर 27 -- किशनगंज। बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की वर्षगांठ पर गुरुवार को किशनगंज जिला स्वास्थ्य विभाग ने जिस गंभीरता के साथ सदर अस्पतालसहित सभी स्वास्थ्य संस्थान में जागरूकता गतिविधियां चलाया।जागरूकता कार्यक्रम के सम्बंध में।सिविल सर्जन डॉ.राजकुमार चौधरी ने कहा कि बाल विवाह के खिलाफ यह संघर्ष अब केवल सामाजिक सुधार का प्रयास नहीं, बल्कि एक गहरी स्वास्थ्य रक्षा और सतत विकास के लक्ष्यों को हासिल करने का अभियान बन चुका है। जिले के स्वास्थ्य संस्थानों में गुरुवार का माहौल बेहद भावुक था स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यरत डॉक्टरों, नर्सों और फ्रंटलाइन वर्करों ने समुदाय को यह समझाया कि कम उम्र में शादी और गर्भधारण किसी बच्ची के जीवन, शरीर, शिक्षा और सपनों को एक ही साथ खत्म कर देता है। सिविल सर्जन डॉ राज कुमार चौधरी ने बताया कि जिले के सभ...