भागलपुर, अगस्त 10 -- किशनगंज। संवाददाता स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्कता बरत रही है। सुरक्षा को लेकर एहतियातन आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।जिले के सभी थानाध्यक्षों को विशेष रूप से सतर्कता बरते जाने का निर्देश दिया गया है।एसपी सागर कुमार के निर्देश पर नेपाल सीमा से सटे थाना क्षेत्रों में विशेष रूप से निगरानी बरती जा रही है। सुरक्षा को लेकर एसपी श्री कुमार ने सभी थानाध्यक्ष को सतर्कता बरतने जाने का निर्देश दिया है। एसपी सागर कुमार ने रविवार को बताया कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर थानाध्यक्षों को सतर्कता बरते जाने का निर्देश गया है।अगले दो दिनों में होटलों की जांच करवाई जाएगी।एहतियातन नेपाल सीमा से सटे थानाध्यक्ष एसएसबी के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर सीमा क्षेत्रों में लगातार गश्त लगा रहे हैं औऱ निगरानी बरती जा रही है।वहीं ...