भागलपुर, अगस्त 29 -- बिशनपुर।निज संवाददाता स्वच्छता पर्यवेक्षक और स्वच्छता कर्मियों के राज्य स्तरीय संघ के निर्देशानुसार कोचाधामन प्रखंड के भी 24 पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक और स्वच्छता हड़ताल पर चले गए है। इससे संबंधित एक आवेदन प्रखंड के स्वच्छता कर्मियों ने बीडीओ कोचाधामन को देते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की लिखित सूचना दी है। स्वच्छता कर्मियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से कोचाधामन प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में दैनिक साफ सफाई व्यवस्था प्रभावित हो गई है। प्रखंड क्षेत्र के स्वच्छता पर्यवेक्षक अमर पासवान, कौशल कुमार सिंहा,दानिश अनवर,विनय कुमार, रंजीत कुमार व अन्य स्वच्छता कर्मियों ने बताया कि राज्य स्तरीय संघ के निर्देशानुसार 08 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड के सभी स्वच्छता कर्मी 28 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। स...