भागलपुर, नवम्बर 26 -- किशनगंज। संवाददाता मादक पदार्थ स्मैक का कारोबार करने वालों के विरुद्ध किशनगंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई शुरू की है।एसपी सागर कुमार के निर्देश पर सदर थाना की पुलिस की टीम के द्वारा दूसरे दिन बुधवार को भी खगड़ा मेला माट के पीछे स्मैक के अवैध ठिकानों को ध्वस्त किया गया है।सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन के नेतृत्व में पुलिस की टीम जेसीबी मशीन के साथ मेला माट के पीछे स्मैक के अवैध ठिकानों में पहुंची।जहां पहले स्मैक बेचे जाने व पीने वालों के अवैध ठिकानों को चिन्हित किया गया।अवैध ठिकानों को चिन्हित किए जाने के बाद जेसीबी से उन ठिकानों को ध्वस्त किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...