भागलपुर, अगस्त 10 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि जिले में बीते कई दिन से रुक रुक कर हो रही बारिश से घर के आसपास एवं सड़क में जल जमाव की स्थिति उतपन्न हो गई है।ऐसे में स्वस्थ व सेहतमंद जिंदगी के लिये स्वच्छ पेयजल का सेवन बेहद जरूरी है। विशेषग्यों के मुताबिक दूषित जल के सेवन की वजह से हर साल जिले की बड़ी आबादी दस्त आदि गंभीर रोग का शिकार होती है। बताया कि जलजनित बीमारी कहीं भी किसी को भी प्रभावित कर सकती है। दूषित जल का सेवन कई गंभीर बीमारियों का कारण बनता है।सिविल सर्जन डॉ.राजकुमार चौधरी ने कहा कि दूषित पानी का सेवन से बच्चे, बुजुर्ग में मधुमेह, हृदय, गुर्दा आदि के गंभीर मरीजों को इसका खतरा अधिक होता है। उन्होंने कहा कि पानी में एक निर्धारित स्तर से अधिक मात्रा में लौह तत्व, फ्लोराइड व आर्सेनिक की मौजूदगी लोगों के स्वास्थ्य को गंभीर रूप से प्रभा...