भागलपुर, अगस्त 8 -- किशनगंज। संवाददाता। बाल मंदिर विद्यालय की बारहवीं कक्षा की छात्राओं ने सीमा सुरक्षा बल की 132 वीं बटालियन खगड़ा के वीर जवानों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर और मंगल तिलक लगाकर राखी का पर्व मनाया। छात्राओं ने अपने बीएसएफ के जवान भाइयों के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की मंगलकामनाएं कीं। इस अवसर पर 132 वीं बटालियन के सीओ श्री राजदीप सिंह, श्री बृजेश कुमार सिंह और श्री रविंद्र सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इस पहल को सराहनीय बताया। विद्यालय के अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल और निदेशक ललित कुमार मित्तल के मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद से सम्पन्न इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्या अंकिता जैन ने विद्यार्थियों की देशभक्ति की भावना की प्रशंसा की। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के संयोजक अरुण कुमार गुप्ता का विशेष योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्...