भागलपुर, मार्च 9 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि जिला पदाधिकारी विशाल राज जिले में स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने के लिए सिविल सर्जन को जहां जरूरी पहल का निर्देश दिए हैं। वही प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. मंजर आलम स्वास्थ्य सेवा को चुस्त दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं।स्वास्थ्य सेवा में गुणवत्तापूर्ण सुधार एवं मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिल सके इसी उद्देश्य सिविल सर्जन डॉ. मंजर आलम सुबह- शाम अस्पतालों के निरीक्षण कर रहे हैं।ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा का जायजा लेने के उद्देश्य से रविवार सुबह सिविल सर्जन डॉ. मंजर आलम औचक निरीक्षण करने किशनगंज सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) बेलवा पहुंचे।रविवार का दिन सुबह का समय सिविल सर्जन का वाहन पीएचसी परिसर प्रवेश करते ही मौजूद कर्मियों में खलबली मच गई।सिविल सर्जन डॉ. मंजर आलम ने अस्पताल का लेबर रू...