भागलपुर, मई 7 -- किशनगंज। हिंदुस्तान प्रतिनिधि बुधवार को समाहरणालय परिसर स्थित महानंदा सभागार में "सिविल डिफेन्स मॉक ड्रिल" के आयोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की संयुक्त अध्यक्षता जिला पदाधिकारी विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने की। बैठक में जिले के गण्यमान्य व्यक्तियों, पदाधिकारियों एवं सिविल डिफेन्स से जुड़े प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को आपातकालीन परिस्थितियों, विशेषकर हवाई हमले जैसी संभावित आपदाओं से निपटने के लिए तैयार करना है। इसके तहत दिनांक 07 मई 2025 को शाम 07:00 बजे से 07:10 बजे तक जिले भर में "ब्लैकआउट" अभ्यास किया जाएगा। इस दौरान सायरन बजाकर नागरिकों को सतर्क किया जाएगा। जहां सायरन की व्यवस्था नहीं है, वहां वाहन के माध्यम से सायरन की ध्वनि प्रसारित की जाएगी। प्र...