भागलपुर, जुलाई 11 -- बहादुरगंज निज संवाददाता बहादुरगंज विधुत डिवीजन अंतर्गत गोपालपुर में किसानों को सिंचाई के लिए स्थापित दो बिजली ट्रांसफार्मर विगत तीन माह से खराब पड़े रहने के कारण धान उत्पादक किसानों को बिजली संचालित सिंचाई सुविधा से वंचित रहना पड़ा है जानकारी के अनुसार स्थानीय समाजसेवी हरि मोहन सिंह द्वारा शुक्रवार को डीएम के नाम अर्जी देकर गोपालपुर स्थित सिंचाई से जुड़ा दो खराब पड़े ट्रांसफार्मर को किसान हित में तत्काल बदलने की गुहार लगाई है साथ ही साथ एन एच फोरलेन स्थित एल आरपी चौक बहादुरगंज से जुड़ा ओभर ब्रिज एवं सर्विस रोड पर स्थापित लाइट विगत तीन माह से बिजली ट्रांसफार्मर तेल की चोरी होने से बंद पड़ा हुआ है जिस ट्रांसफार्मर की शीघ्र मरम्मत करवाकर या बदलकर एन एच फोरलेन सड़क की बंद लाइट को शीघ्र चालू करने का गुहार लगाया गया है यह भ...