सुपौल, अगस्त 5 -- टेढ़ागाछ । एक संवाददाता टेढागाछ मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरोधक योजना के अंतर्गत मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के चिल्हनिया पंचायत के माध्यमिक विद्यालय कुंवारी परिसर में 9 से 14 वर्ष की आयु वर्ग की बालिकाओं के लिए ह्यूमन पैपिलोमा वायरस टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर प्रमोद कुमार ने फीता काटकर किया।कार्यक्रम में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार, स्वास्थ्य कर्मी अभिषेक कुमार, विद्यालय के शिक्षक स्वास्थ्य कर्मी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि यह टीकाकरण अभियान राज्य सरकार द्वारा बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर जैसी घातक बीमारी से बचाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। यह अभियान जिले के सभी विद्यालयों में चरणबद्ध रूप से चला...