अररिया, जनवरी 28 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि जिले के सदर अस्पताल प्रांगण में आईडीएसपी (इन्टीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम) और एचएमपीवी (ह्यूमन मेटाप्न्यूमोवायरस) पर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें जिले के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीएचएम, बीएमएनई और आशा फैसिलिटेटर्स को प्रशिक्षण दिया गयाकार्यक्रम के बारे में बताते हुए सिविल सर्जन डॉ. राजेश कुमार ने कहा आईडीएसपी और एचएमपीवि के प्रति जागरूकता फैलाना हमारी प्राथमिकता है। सही समय पर जानकारी और कार्रवाई से हम कई जीवन बचा सकते हैं। एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. रीना प्रवीण ने एचएमपीवी के लक्षण और इससे बचाव के उपायों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह वायरस विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्गों के लिए घातक हो सकता है। सर्पदंश और कुत्ते के काटने पर भी च...