भागलपुर, जनवरी 30 -- किशनगंज, संवाददाता। विद्या की देवी मां सरस्वती के पूजनोत्सव को लेकर बाजार में चहल-पहल बढ़ गई है। फूल, सजावट सामग्री की दुकानों की रौनक बढ़ गई है। पूजा को लेकर सजावटी सामान की खरीदारी शुरू हो गई है। प्रसाद के लिए बुंदिया व फलों की कीमत में मामूली इजाफा देखा जा रहा है। फूल व्यापारियों ने कहा कि इस बार सरस्वती पूजा में फूलों की मांग अधिक है। यहां ज्यादा तर फूल बंगाल से आती है। सजावटी सामग्री सहित अन्य सामान के मूल्य में वृद्धि हुई है। सजावटी सामान में गत वर्ष की अपेक्षा दस प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।होम के सामान हो या पूजा की अन्य सामग्री के दाम बढ़े हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...