भागलपुर, दिसम्बर 4 -- बहादुरगंज, निज संवाददाता। लोहागड़ा हाट में सड़क जाम के मद्देनजर आम लोगों के लिए आवाजाही की समस्या का समाधान निकालने की कवायद जारी है जानकारी के अनुसार सीओ बहादुरगंज द्वारा लोहा गड़ा हाट की सरकारी जमीन एवं एन एच फोरलेन सड़क की जमीन को आगामी सात दिसंबर तक अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया गया है सीओ आशीष कुमार सिंह के अनुसार जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी के द्वारा आवागमन को सुचारू बनाये रखने के लिए अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश प्राप्त था उक्त निर्देश के आलोक में लोहा गड़ा हाट की सरकारी जमीन एवं एन एच फोरलेन सड़क की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने का नोटिस जारी किया गया है ताकि आम लोगों को सड़क जाम के कारण आवागमन में परेशानी न हो सीओ ने यह भी बताया कि एक वर्ष पुर्व भी लोहागड़ा हाट में अतिक्रमण म...