भागलपुर, नवम्बर 12 -- बिशनपुर। निज संवाददाता 55 कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के लिए मंगलवार को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हो गया। इस बार कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे जिले में रिकॉर्ड मतदान हुआ है,लोगों ने काफी बढ़-चढ़ कर अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान किया। मतदान की समाप्ति के बाद से ही लोग एक दूसरे से यह जानने का प्रयास करने लगे कि मतदान का ट्रेंड किस तरह रहा। लोग एक दूसरे से अपने उम्मीदवार को मिले वोट की खैरियत लेते दिखे। वहीं मतदान के पूरे दिन कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र से प्रमुख उम्मीदवारों ने पूरे विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण करते हुए मतदान की स्थिति का जायजा भी लिया। वहीं बुधवार की सुबह कोचाधामन से राजद प्रत्याशी मुजाहिद आलम अपने किशनगंज स्थित आवास पर,एआईएमआईएम के प्रत्याशी सरवर आलम तथा भाजपा की प्रत्याशी अपने मोहरमारी स्...