भागलपुर, दिसम्बर 24 -- ठाकुरगंज। निज संवाददाता जिला पदाधिकारी-सह जिला रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु), किशनगंज के आदेश के आलोक में बुधवार को प्रखंड कार्यालय ठाकुरगंज के सभागार में जन्म-मृत्यु पंजीकरण (जीवनांक सांख्यिकी) से जुड़े पदाधिकारियों एवं कर्मियों के क्षमतावर्धन हेतु एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सांख्यिकी पदाधिकारी प्रमोद कुमार सिंह ने की, जिन्होंने प्रतिभागियों को जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने की प्रक्रिया तथा आवश्यक वांछित दस्तावेजों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली, अंचल अधिकारी मृत्युंजय कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ए. रहमान, सभी पंचायत सचिव, सभी पंचायत कार्यपालक सहायक एवं प्रखंड कार्यालय के लिपिक उपस्थित रहे। प्रशिक्षक ...