भागलपुर, नवम्बर 26 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि जिले में मातृ स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त प्रतिबद्धता अब जमीन पर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है।बुधवार को जिले के विभिन्न पंचायतों में आयोजित ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस (वीएचएसएनडी) ने यह साबित कर दिया कि स्थानीय स्तर पर गर्भवती महिलाओं को समय पर एएनसी उपलब्ध कराना अब पहले से कहीं अधिक सरल हो गया है।ग्रामीम स्वास्थ्य सेवा को लेकर जिला पदाधिकारी विशाल राज काफी गंभीर है ,बीते सप्ताह स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में जिला पदाधिकारी ने वीएचएसएनडी सत्र का नियमित आयोजन करने का निर्देश दिया गया उन्होंने कहा है कि उन्होंने गर्भवती महिलाओं से बात कर उनकी जांच, पोषण, दवा उपलब्धता और रेफरल स्थिति को मजबूत करने का Nनिर्देश दिया है। डीएम ने नि...