अररिया, नवम्बर 7 -- दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे मतदाता शपथ एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शुक्रवार को समाहरणालय परिसर, किशनगंज में राष्ट्रगीत "वंदे मातरम्" के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक भव्य सामूहिक गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी विशाल राज सहित समाहरणालय के विभिन्न शाखाओं के पदाधिकारी एवं कर्मी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत "वंदे मातरम्" के सामूहिक गायन से हुई, जिसमें जिला पदाधिकारी विशाल राज के साथ साथ सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी की उपस्थित ने एक स्वर में राष्ट्रगीत गाकर देशभक्ति की भावना का उत्साहपूर्वक प्रदर्शन किया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी विशाल राज ने कहा कि "वंदे मातरम्" का सामूहिक गायन कर इस ऐतिहासिक गीत को सेलीब्रेट करना अत्यंत...