भागलपुर, अप्रैल 24 -- किशनगंज। (आईसीयू) एवं पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पीकू) वार्ड वार्ड कब चालू होगा यह एक सवाल बन कर रह गया है।गौरतलब हो कि सदर अस्पताल भवन के सदर अस्पताल भवन में के दूसरी मंजिल पर 10 बेड का आईसीयू वार्ड एवं सदर अस्पताल भवन के छत पर 42 बेड का पीकू वार्ड 1 वर्ष पूर्व बनकर तैयार है लेकिन अब तक दोनो वार्ड में स्वास्थ्य सेवा शुरू नही होने से जिले वासियों में चर्चा का विषय बन कर रह गया है।दोनों महत्वपूर्ण वार्ड में विशेषज्ञ चिकित्सक एवं अन्य संसाधन उपलब्ध नही होने के वजह से सदर अस्पताल में अब तक आईसीटू एवं पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पीकू) की सुविधा शुरू नही हो सका है। पीकू वार्ड अस्पताल चालू होने से गंभीर बच्चों एवं किशोरों का होगा बेहतर इलाज: सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. अनवर हुसैन ने बताया कि सदर अस्पताल भवन के छत ...