भागलपुर, जुलाई 13 -- दिघलबैंक।एक संवाददाता दिघलबैंक प्रखंड की लाईफलाईन कही जाने वाली एसएच 99 के किनारे बसे बाजार व गांव के लोग वर्तमान समय में धूल व प्रदूषण को लेकर बहुत ज्यादा परेशान हैं।जिसका मुख्य कारण एसएच 99 सड़क के निर्माण में लगी कम्पनी कि गलत नीति है।पिछले दो वर्षों से कछुए की गति से चल रहे सड़क निर्माण के कार्य में सड़क पर पानी का छिड़काव नहीं होने के कारण दिन रात लगातार उड़ रहे धूल से सड़क किनार वाले गांवों व हाट बजारों के लोगों का जीना मुहाल हो गया है।यह बखत अलग है कि कभी कभी कहीं कहीं सड़क पर पानी डाल दिया जाता है जो नाकाफी है और केवल दिखावा भर है। सड़क पर लगातार दौड़ती बड़ी बड़ी गाड़ियों के बीच उड़ती धूल के कारण कहीं कहीं तो राहगीरों के लिए सामने देख पाना भी मुश्किल हो रहा है।जिससे निर्माणाधीन एसएच 99 सड़क पर हमेशा दुर्घटना क...