भागलपुर, नवम्बर 26 -- दिघलबैंक। एक संवाददाता बुधवार को संविधान दिवस के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों, सरकारी कार्यालयों और पंचायत भवनों सहित अन्य जगहों पर भारतीय संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षक, छात्र, जनप्रतिनिधि, अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर संविधान में निहित आदर्शों-समानता, न्याय, स्वतंत्रता और बंधुता-के प्रति निष्ठा व्यक्त की।प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय गंधर्वडांगा में प्रधानाध्यापक अभिराम कुमार के नेतृत्व में प्रस्तावना का वाचन किया गया। इस दौरान छात्रों को संविधान के महत्व और उसकी विशेषताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।उच्च विद्यालय तुलसिया में शिक्षक महानंद झा ने कार्यक्रम का संचालन किया। उन्होंने विद्यार्थियों को संविधान में शामिल मौ...