अररिया, अप्रैल 29 -- दिघलबैंक । एक संवाददाता मंगलवार के अहले सुबह किशनगंज जिला के दिघलबैंक प्रखंड के पत्थरघट्ठी पंचायत के वार्ड नंबर 7 में एक अधेड़ व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटका मिला।मृतक कि पहचान पत्थरघट्टी के कुम्हारटोली निवासी जाबिद आलम (46 वर्ष )पिता रहिमोद्दीन के रूप में हुई।घटना की जानकारी लोगों को सुबह करीब चार बजे के आसपास उस वक्त लगी जब मृतक के भाई की नजर घर के पीछे पेड़ से लटक रहे जाबिद के शव पर परा।नजर पड़ते हीं उसके द्वारा सोर मचाये जाने पर लोग इकट्ठा हुए और घटना कि जानकारी तुरंत हीं कोढ़ोबाड़ी थाना को दी गई ।जानकारी मिलते हीं मौके पर पहुंचे कोढ़ोबाड़ी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी।इस बीच मौके पर मौजूद भीड़ सहित मृतक के भाई,भतीजे एवं ग्रामीणों ने शव के हाल...