भागलपुर, जनवरी 23 -- पौआखाली। पौआखाली नगर पंचायत सहित आसपास के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजा श्रद्धा, भक्ति और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई। इस अवसर पर विभिन्न मोहल्लों, विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर भव्य रूप से मां सरस्वती की प्रतिमाएं स्थापित की गईं। पूजा के दौरान छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अभिभावकों में विशेष उत्साह देखा गया। सुबह से ही पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर मां सरस्वती से विद्या, विवेक एवं उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद मांगा। बालक संघ वीणा पानी संघ आकर्षक ढंग से सजाया गया था, जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। पूजा के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया। कुछ स्थानों पर सांस्कृतिक क...