भागलपुर, नवम्बर 16 -- किशनगंज एक संवाददाता। शनिवार की शाम शहर के तेघरिया स्थित श्री श्याम मंदिर में एकादशी पर श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का भव्य दरबार सजाया गया था। इस अवसर पर सबसे पहले विधि विधान के साथ श्री श्याम प्रभु खाटू वाले की पूजा अर्चना की गई। इसके बाद ज्योत दरबार सजाया गया। इस अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी गई। भजन कीर्तन से माहौल भक्तिमय हो उठा। इसके बाद आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर जुटे श्रद्धालुओं ने बाबा के चरणों में भजन के माध्यम से अपने भाव व्यक्त किये। घंटों तक चले भजन कीर्तन से भक्त भाव विभोर हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...