भागलपुर, नवम्बर 26 -- बिशनपुर। निज संवाददाता बहादुरगंज -अररिया मुख्य पथ एनएच 327 ई अंतर्गत कोचाधामन प्रखंड के शीतलनगर चौक पर एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मंगलवार रात्रि लगभग साढ़े 08 बजे एक 45 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। मृत व्यक्ति की पहचान कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र के हल्दीखोरा पंचायत के वार्ड नं 12 चोपड़ा बख़ारी गांव निवासी 45 वर्षीय ग़ैरा उर्फ सुभाष बसाक के रूप में हुई है। गेरा उर्फ सुभाष बसाक शीतलनगर चौक पर चाट की दुकान चलाया करता था, दुकान बंद करके वह अपने घर चौपड़ा बखरी जा रहा था,तभी सड़क पार करने के क्रम में गैरा एक तेज गति से आ रही बड़ी कंटेनर से टकरा गया,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सड़क दुर्घटना से आक्रोशित लोगों की भीड़ काफी जुट गई। वहीं सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह दल बल ...