सुपौल, अगस्त 5 -- किशनगंज। एक संवाददाता शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। जाम के कारण लोगों को काफ़ी परेशानी होती है। मांगलवर को शहर के कलटेक्स चौक के समीप भारी जाम देखने को मिला। यहाँ जाम लगने के मुख्य कारण रेल गुमटी है। रेल फाटक बंद होने से गुमटी के दोनों ओर गाड़ी की लम्बी कतार लग जाती है। रेल गुमटी बंद होने के बाद लोगों को कम से कम 15 मिनट और अधिकतम 25 मिनट का समय लग जाता है। इस बीच वाहन की लम्बी कतार लग जाती है और गेट खुलते ही दोनों तरफ से वाहन आते जाते है। इस बीच जाम में लोग घंटों तक फंस जाते हैं। इस बीच किसी को जल्दबाजी में एमजीएम मेडिकल जानो हो तो उन्हें वाहन पहुँचने में काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस जाम का कोई उचित पहल हो ताकि हर रोज की समस्या से लोगों को निजात ...