अररिया, नवम्बर 11 -- सड़के रही खाली-खाली, बूथों की तरफ रुख कर रहे थे लोग किशनगंज। संवाददाता जिले में हो रहे दूसरे चरण के मतदान के दौरान मंगलवार को शहर की सड़कों पर अन्य दिनों की अपेक्षा आवागमन कम दिखी।सड़के भी सुनी सुनी थी।ये स्थिति सुबह 7 बजे के बाद से ही थी।इस दिन ज्यादातर लोग अपने अपने मतदान केंद्रों की तरफ ही रुख कर रहे थे।शहर की ज्यादातर दुकानें बंद थी।ये स्थिति दोपहर के बाद भी थी।मुख्य बाजार गांधी चौक,सौदागर पट्टी,फल चौक, नेमचंद रोड,धर्मशाला रोड, डेमार्केट आदि स्थानों में दुकानों की शटर गिरी हुई थी।लोकतंत्र के महापर्व पर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हर वर्ग के लोग मतदान केंद्र तक पहुंच रहे थे।गांधी चौक के पास रेडीमेड कपड़े की दुकान चलाने वाले शानू सिंह ने कहा कि उनका बूथ डेमार्केट स्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में है।वे अप...