भागलपुर, अक्टूबर 9 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। दृष्टि केवल आंखों की रोशनी नहीं, बल्कि जीवन की दिशा है। इसी उद्देश्य से गुरुवार को विश्व दृष्टि दिवस पर गुरुवार को सदर अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय अंधत्व निवारण एवं दृष्टि दोष नियंत्रण कार्यक्रम (एनपीसीबीवीआई) के अंतर्गत किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ. राजकुमार चौधरी, गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. उर्मिला कुमारी एवं सदर अस्पताल कई चिकित्सक और कर्मी उपस्थित थे। आंखों की सेहत ही जीवन की ज्योति: कार्यक्रम की शुरुआत सदर अस्पताल परिसर में जागरूकता सभा से हुई, जहां स्वास्थ्यकर्मियों ने उपस्थित लोगों को नियमित रूप से आंखों की जांच कराने और आंखों की बीमारियों के लक्षणों को नजरअंदाज नही करने की सलाह दी। सिविल सर्जन ने कहा कि वर्तमान समय में मोबा...