भागलपुर, दिसम्बर 26 -- बहादुरगंज,निज संवाददाता। शुक्रवार को जिला स्तरीय वनवासी कल्याण आश्रम का स्थापना दिवस बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत भोपला गांव में धुमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वनवासी कल्याण आश्रम के संस्थापक वनयोगी बाला साहब देशपांडे के तैल चित्र को श्रद्धांजलि देकर किया गया। जानकारी के अनुसार वनयोगी बाला साहब देशपांडे द्वारा वर्ष 1952 में मध्यप्रदेश प्रांत में आर एस एस के सहयोग से वनवासी कल्याण आश्रम की स्थापना जनजाति समुदाय को शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, आर्थिक विकास आदि क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हुआ है। शुक्रवार 26 दिसंबर को वनयोगी बाला साहब देशपांडे की जन्मदिवस को वनवासी कल्याण आश्रम स्थापना दिवस के तौर पर मनाया जाता है। वनवासी कल्याण आश्रम स्थापना दिवस से जुड़े कार्यक्रम में जनजाति समुदाय से जुड़े भारी संख्या में लोग शाम...