भागलपुर, मई 25 -- किशनगंज एक संवाददाता। वट सावित्री पूजा 26 मई यानी आज मनाया जाएगा। इसे लेकर बाजारों में चहल पहल शुरू हो गई है। खासकर पूजन सामग्री एवं फल के दुकानों पर लोगों की भीड़ जुटने लगी है। कोविड के कारण दो वर्षों तक सार्वजनिक स्थानों पर वट वृक्ष की पूजा नहीं हो सकी थी। सुहागिन महिलाएं वट सावित्री की पूजा हर्षोल्लास के साथ करेगी। इसलिए भी इस बार इस पूजा को लेकर सुहागिन महिलाओं उत्साह देखा जा रहा है। शहर के मनोरंजन क्लब, पुरबपाली रोड, श्री विष्णु राधा कृष्ण हनुमान मंदिर, इंडोर स्टेडियम आदि जगहों पर स्थित वट वृक्ष के समीप पूजा के लिए बड़ी संख्या में भीड़ जुटती है। वट सावित्री का व्रत पति के लंबी उम्र की कामना के लिए और आपसी प्रेम संबंध को बनाए रखने के लिए रखा जाता है। किसी भी सुहागिन महिला के लिए वट सावित्री का व्रत बहुत अधिक महत्व रख...