भागलपुर, अक्टूबर 5 -- किशनगंज। नियमित टीकाकरण को वैश्विक स्तर पर लोक स्वास्थ्य का सबसे मजबूत आधार माना जाता है। यह शिशुओं और गर्भवती महिलाओं को डिप्थीरिया, टेटनस, मीज़ल्स, पोलियो जैसी 12 से अधिक गंभीर बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करता है। समय पर दिया गया टीका न केवल मृत्यु दर को घटाता है बल्कि समाज में स्वस्थ पीढ़ी की नींव भी रखता है।भारत सरकार ने इसी उद्देश्य से यू-विन (U-WIN) पोर्टल की शुरुआत की, जिसके माध्यम से टीकाकरण की डिजिटल ट्रैकिंग, रियल टाइम मॉनिटरिंग और वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाती है। यह आधुनिक तकनीक टीकाकरण की पारदर्शिता, गुणवत्ता और कवरेज बढ़ाने में क्रांतिकारी भूमिका निभा रही है।इसी दिशा में उत्कृष्ट कार्य करते हुए किशनगंज जिला ने अगस्त के बाद सितंबर 2025 में भी पूरे बिहार में यू-विन पोर्टल पर प्रथम स्थान प्राप्त कर...