अररिया, फरवरी 4 -- किशनगंज। संवाददाता शहर के एनएच 27 रेलवे मालगोदम पेट्रोल पंप के समीप रेलवे संवेदक आर एन चौधरी के बंद घर में 1 करोड़ रुपए मूल्य का सोना व 20 लाख रुपए नगदी चोरी मामले में बरामदगी को लेकर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी थी।इसी कड़ी में पुलिस ने सोमवार को चुराया गया 4 केजी 167 ग्राम चांदी,156 ग्राम सोना व डायमंड का नेकलेस बरामद किया है।एसपी सागर कुमार ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि 25 जनवरी को रेलवे संवेदक के घर हुई चोरी मामले में चुराए गए रुपए व सोने की बरामदगी को लेकर कार्रवाई लगातार जारी थी।पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही थी।इसी कड़ी में चुराया गया जेवरात बरामद किया गया है।मामले में पुलिस ने 1 फरवरी को उक्त चोरी की घटना का उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया था। उस समय पुलिस ने चोरी का ...