भागलपुर, जनवरी 21 -- किशनगंज, संवाददाता। जिला पदाधिकारी विशाल राज के निदेशानुसार अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) गिरिजेश कुमार की अध्यक्षता में आगामी राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2026 के आयोजन को लेकर एक संक्षिप्त समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर स्थित महानंदा सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जानकारी दी गई कि इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2026 की थीम "मेरा भारत, मेरा वोट" निर्धारित की गई है। इस अवसर पर मुख्य जिला स्तरीय कार्यक्रम सम्राट अशोक भवन, खगड़ा, किशनगंज में आयोजित किया जाएगा। मुख्य समारोह में उपस्थित मतदाताओं को मतदाता शपथ दिलाई जाएगी तथा मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश का प्रसारण कर उसे सुनाया जाएगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर एक जागरूकता रैली का भी आयोजन किया जाएगा, जो समाहरणालय परिसर से प्रारंभ होकर बस स्टैंड होते हुए सम्राट अशोक भवन तक...