भागलपुर, नवम्बर 13 -- किशनगंज। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी सागर कुमार लगातार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों का जायजा ले रहे हैं।इसी क्रम में एसपी श्री कुमार बुधवार की रात्रि को किशनगंज विधानसभा के अलग अलग क्षेत्रों का जायजा ले रहे थे। एसपी श्री कुमार औचक निरीक्षण करने निकले थे। इस दौरान एसपी ने मतगणना से दो दिन पूर्व सुरक्षा सहित विभिन्न बिंदुओं पर पड़ताल की। विभिन्न चेक पोस्टों का भी जायजा लिया गया।निरीक्षण के क्रम में पहले बंगाल की सीमा से लगने वाले एमजीएम रोड के पास स्थित चेक पोस्ट पहुंचे।वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को अच्छे से डियूटी करने,वाहन जांच अभियान चलाने आदि का निर्देश दिया। जिसमें लहरा चौक, रामपुर चेक पोस्ट, फ़रिंगगोला चेक पोस्ट, एमजीएम रोड स्थित चेक पोस्ट आदि का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान यह भी निर्देश दिया गया की चु...