भागलपुर, जून 11 -- किशनगंज। संवाददाता भेड़ियाडांगी स्थित मीलिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में बुधवार को राजद नेता मेराज दानिश की मौजूदगी में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का जन्मदिवस मनाया गया।सबसे पहले जन्मदिवस मनाकर लालू प्रसाद यादव की लंबू आयु की कामना की गई।इस अवसर पर पटना से आए वरीय राजद नेता खालिद अनवर ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के संगठनात्मक चुनाव को लेकर चर्चा की गई है।पार्टी संगठन को और भी मजबूत बनाना है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल गठबंधन के साथ चारों सीटों पर चुनाव जीतेगी।बहादुरगंज विधायक अंजार नईमी ने कहा कि राजद का संगठन और भी मजबूत होगा।ठाकुरगंज विधायक सऊद असरार ने कहा कि राजद परिवार राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद की लंबी आयु की कामना करती है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी जी को सीएम बनाने की ठान ली है...