भागलपुर, अगस्त 10 -- बिशनपुर।निज संवाददाता कोचाधामन के राजद विधायक मो इजहार अस्फी के बरबट्टा स्थित निज आवास पर रविवार को राजद के प्रखंड स्तरीय बैठक का आयोजन प्रखंड अध्यक्ष मुश्ताक आलम की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में राजद विधायक मो इजहार अस्फी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। बैठक में राजद के संगठन विस्तार व संगठन की मज़बूती पर विशेष रूप से बल दिया गया। इस दौरान राजद विधायक मो इज़हार अस्फी ने बैठक में उपस्थिति पार्टी कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कमर कस लेने की अपील करते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि राजद के 17 महीने के कार्यकाल में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतत्व में किए गए विकास कार्यों तथा राजद की विचार धारा को जन जन तक पहुंचाने की अपील की। इस दौरान राजद विधायक ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो सूबे की सभी महिलाओं ...