भागलपुर, सितम्बर 7 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि किशनगंज जिला स्वास्थ्य विभाग निरंतर राज्य स्तर पर उपलब्धियां बटोरने ने कामयाब हो रही है इसी क्रम में यू-विन पोर्टल पर किशनगंज जिला माह अगस्त राज्य रैंक में प्रथम स्थान पर पर जगह बनाया है।इस उपलब्धि के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग में उत्साह का माहौल है।इस उपलब्धि पर हर्ष वयाप्त करते हुए कहा कि अगस्त माह में वी-विन पोर्टल पर पूरे बिहार में किशनगंज को नम्बर-1 जिला घोषित किया गया है। यह सफलता स्वास्थ्य विभाग के लिए ही नही बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है। इस उपलब्धि से यह साबित हुआ है कि योजनाबद्ध रणनीति, तकनीकी सहयोग और जमीनी स्तर पर किए गए अथक प्रयास से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।उन्होंने कहा कि नियमित टीकाकरण के महत्त्व को देखते हुए केंद्र सरकार ने यू-विन पोर्टल की शुरुआत की है, जिसक...