भागलपुर, दिसम्बर 6 -- दिघलबैंक। युवा उत्सव 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय तुलसिया की छात्राएं अनुराधा कुमारी, रत्नावली,आरती मुर्मू, भावना कुमारि और खुशी कुमारी ने सामुहिक रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त कर 2 प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय तुलसिया सहित पूरे दिघलबैंक प्रखंड का मान बढ़ाया। छात्राओं की इस उल्लेखनीय सफलता पर विद्यालय परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।आयोजित कार्यक्रम में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दिघलबैंक नरेश मंडल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने छात्राओं की उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की बच्चियों ने अपनी प्रतिभा और मेहनत से यह सिद्ध कर दिया है कि अवसर मिलने पर वे हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकती...