भागलपुर, जुलाई 30 -- किशनगंज। संवाददाता किशनगंज निवासी प्राथमिक विद्यालय डुमरिया की शिक्षिका जूही कुमारी के आईपीएस पुत्र राज कृष्णा ने बुधवार को स्कूल परिसर में बच्चों को पुस्तक वितरित किया।वार्ड संख्या 30 की पार्षद दीपाली सिंह की मौजूदगी में बच्चों के बीच पुस्तकें वितरित की गई।इस अवसर पर 2022 बैच के आईपीएस राज कृष्णा ने बच्चों के बीच अपने शुरुवाती दिनों के संघर्ष को साझा करते हुए बच्चों को सफलता के टिप्स भी दिए। आईपीएस श्री कृष्णा ने बच्चों से कहा कि अगर आप को किसी भी फील्ड में जाना है तो उसके लिए पहले से ही ये डिसाइड करें।ताकि आप उसी के अनुरूप अभी से ही अपने को ढालने की कोशिश करें।सफलता के लिए लक्ष्य होना आवश्यक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...