भागलपुर, अक्टूबर 8 -- ठाकुरगंज। एक संवाददाता ठाकुरगंज प्रखंड के चुरली पंचायत के जिलेबिया मोड़ पर बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. रामविलास पासवान की पांचवीं पुण्यतिथि लोजपा नेता राजीव पासवान के जिलेबिमोर स्थित व्यवसायिक प्रतिष्ठान पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस दौरान पार्टी नेताओं सहित कई गणमान्य लोगों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में भाजपा नेता कौशल किशोर यादव, लोजपा नेता राजीव पासवान, लोजपा नेता किशनबाबू पासवान, अमरजीत चौधरी, मनोज पासवान, संजय चौहान, राजकुमार राजभर, शैलेन्द्र चौहान, मो. यासीन सहित कई लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...