भागलपुर, जुलाई 4 -- बिशनपुर।मोहर्रम पर्व को लेकर कोचाधामन थाना परिसर में शुक्रवार को थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान थानाध्यक्ष ने बैठक में उपस्थित लोगों से हर पर्व की तरह मोहर्रम को भी शांतिपूर्ण ढंग से सौहार्दपूर्ण में मनाने की अपील की। इस दौरान थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह ने बैठक में उपस्थित मोहर्रम कमेटी सदस्यों से तय रुट से ही ताजिया जुलूस निकालने की अपील की। वहीं थानाध्यक्ष ने कहा कि मोहर्रम पर्व के दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहेगी और असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। बैठक में थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह,आरओ कपिल सोनी,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजय कुमार चौधरी , प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि जवादुल हक,मुखिया शाहबाज आलम, अबू नसर,राजेंद्र प्रसाद यादव,मो आजाद,अब्दु...