भागलपुर, जुलाई 2 -- दिघलबैंक। एक संवाददाता मोहर्रम पर्व को लेकर दिघलबैंक थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष सुमेश कुमार ने की।बैठक के दौरान थाना क्षेत्र के उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं गण्यमान्य लोगों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि हर पर्व की भांति इस पर्व को भी सभी लोग आपसी सौहार्द्र के साथ मनायें और सभी समुदाय के लोग इस बात पर का ध्यान रखें की किसी की भी भावना को आहत नहीं किया जाए । उन्होंने सभी से मोहर्रम पर्व पूरे शांति के साथ मनाने की अपील करते हुए कहा कि जिले में दिघलबैंक थाना क्षेत्र हमेशा से भाईचारा के लिए जाना जाता है और ऐसे में हम सभी का यह कर्तव्य है कि हम अपने इस सम्मान को बनाए रखें।आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में किसी भी अखाड़े से जुलूस निका...