भागलपुर, अगस्त 3 -- किशनगंज: सदर थाना क्षेत्र के मोतिहारा पंचायत के तालुका मोतिहारा गांव में नहर के किनारे एक 12 वर्षीय बच्चा जहीरूद्दीन का शव मिलने के मामले की जांच तेज कर दी गई है।शव की पहचान जहीरूद्दीन पिता शफीक आलम मोतिहारा तालुका निवासी के रूप में हुई थी। पुलिस इस मामले में सभी बिन्दुओं पर बारीकी से जांच कर रही है।मामले के उद्भेदन के लिए एसपी सागर कुमार के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित किया गया है। वहीं घटना की जांच को लेकर एसपी सागर कुमार रविवार को स्वयं घटना स्थल पर पहुंचे थे।एसपी ने घटना स्थल का बारीकी से मुआयना किया।एसपी ने यह भी देखा की घटना स्थल से मदरसा व मृतक बच्चे के घर की दूरी कितनी है।एसपी सागर कुमार ने कहा कि बच्चे की मौत मामले की जांच शुरू कर दी गई है।घटना के उद्भेदन के लिए विशेष टीम गठित किया गया है।जल्द ही घटना का उद्...