भागलपुर, अक्टूबर 15 -- किशनगंज। एक प्रतिनिधि विधानसभा आम निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए किशनगंज जिला प्रशासन द्वारा निर्वाचन कार्य में तैनात किए जाने वाले कर्मियों की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं। मतदान कार्य में लगे कर्मियों की चिकित्सीय जांच के लिए एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है, ताकि किसी भी अस्वस्थ या असक्षम कर्मी को समय रहते चिकित्सकीय सुविधा प्रदान की जा सके और चुनाव प्रक्रिया सुरक्षित रूप से संपन्न हो। स्वास्थ्य आधारित मूल्यांकन से सुनिश्चित होगा सुरक्षित मतदान: जिलाधिकारी विशाल राज ने बताया कि निर्वाचन कार्य एक अत्यंत जिम्मेदारीपूर्ण प्रक्रिया है, जिसमें स्वास्थ्यकर्मी और अन्य अधिकारी दिन-रात कार्य करते हैं। इसलिए यह आवश्यक है कि निर्वाचन ड्यूटी पर तैनाती से पूर्व सभी कर्मियों का स्वास्थ्य परीक...