सुपौल, अगस्त 12 -- दिघलबैंक। एक संवाददाता मंगलवार को प्रखंड के आठ अलग अलग जगहों पर मुख्यमंत्री द्वारा बिजली उपभोक्ताओं से सीधे संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान राज्य सरकार द्वार बिजली उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट तक बिजली की खपत पर बिजली बिल माफ करने की जानकारी आम लोगों तक सीधे पहुचाने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल माध्यम के सहारे विद्युत उपभोक्ताओं से सीधा संवाद स्थापित किया गया तथा योजना को लेकर आम उपभोक्ताओं के जीवन में क्या प्रभाव परा है इसे लेकर भी मुख्यमंत्री ने लोगों से संवाद स्थापित किया।दिघलबैंक प्रखंड के संजय गाँधी मैदान हरुवाडांगा, पंचायत भवन मंगुरा, धनतोला, पैक्स आठगाछी इचामारी ,हाई स्कूल तुलसिया,पंचायत भवन पत्थरघटी, मिडिल स्कूल फूलगाछी लोहागारा आदि जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस दौरान कार्यपालक अभियंत...