भागलपुर, जनवरी 11 -- दिघलबैंक। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। इसी क्रम में रविवार को जिला पदाधिकारी विशाल राज ने दिघलबैंक प्रखंड सीमावर्ती पंचायत धनतोला का व्यापक निरीक्षण किया। डीएम के दौरे को लेकर पूरे क्षेत्र में प्रशासनिक गतिविधियां दिनभर तेज रही।निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने धनतोला दुर्गा मंदिर परिसर स्थित अमृत सरोवर एवं ग्रामीण हाट का जायजा लिया। उन्होंने अमृत सरोवर के चारों ओर लगाए गए पौधों की समुचित देखरेख सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, वहीं ग्रामीण हाट परिसर में नियमित साफ-सफाई एवं व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने को कहा। डीएम ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को देखते हुए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके बाद जिला पदाधिकारी ने पंचायत ...