सुपौल, अगस्त 12 -- बिशनपुर।निज संवाददाता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को सूबे के लगभग 15 लाख बिजली उपभोक्ताओ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और लाइव स्ट्रीम के माध्यम से जुड़े और बिजली उपभोक्ताओ से फीड बैक लिया। कनीय विद्युत अभियंता प्रशाखा बिशनपुर/मौधो मिथुन कुमार ने इस बाबत बताया कि प्रखंड क्षेत्र के 12 जगहों एपीएचसी अलता,पंचायत भवन काठमाठा, मौधो पीएसएस के सामने, यूएचएस बालानगर,प्लस टू हाई स्कूल बिशनपुर, यूएचएस हल्दीखोड़ा, मिडिल स्कूल अंधासुर,प्लस टू हाई स्कूल सिंगारी पोखरिया, कोचाधामन ब्लॉक कैम्पस,डेरामारी मनरेगा भवन,यूएमएस महियारपुर तथा कजलामनी हटिया के मुख्यमंत्री के लाइव वीडियो का प्रसारण किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश नीतीश कुमार नीतीश कुमार कोचाधामन प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के बिजली उपभोक्ताओ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम...