भागलपुर, अक्टूबर 8 -- पोठिया। पोठिया थाना क्षेत्र के माटीगारा गांव निवासी अनवारूल 60 की मुंबई में बुधवार को अचानक हुई मौत से परिजनों में मचा कोहराम,पत्नी कमरून निशा की रो रोकर हुआ बुरा हाल। जानकारी के अनुसार पोठिया प्रखंड अंतर्गत कासवाकलियागंज पंचायत स्थित माटीगारा गांव निवासी अंबारुल पिछले कई वर्षो से मुंबई में रहकर कार्य करता था। एक सप्ताह पहले ही अंबारूल काम की तलास में घर से मुंबई गया था। परिजनो के मुताबिक अंबारुल बुधवार सुबह को अपने डेरा से काम के लिए निकल ही रहा था की अचानक तबियत बिगड़ी गई और देखते ही देखते अंबरूल दाम तोड़ दिया। जिसकी सूचना अंबारुल के भतीजा शोहेल आलम दूरभाष पर परिजनो को दी। पति को मौत की खबर सुनते ही पत्नी कमरून निशा सहित परिजनो में कोहराम मच गया,पूरे गांव में मातमी का माहौल है। परिजनो को दुख की घड़ी में सरपंच मो नौ...