भागलपुर, जुलाई 16 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि आमलोगों को जागरूक करने के साथ ही जिले के सभी प्रखंडों के चिन्हित आंगनबाड़ी केंद्रों में बुधवार को आरोग्य दिवस आयोजित किया गया। सिविल सर्जन डॉ.राजकुमार चौधरी ने बताया कि मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में आरोग्य दिवस की बड़ी भूमिका है। इससे नियमित टीकाकरण को बढ़ावा देने, पोषण संबंधी जानकारी देने, एएनसी जांच और संस्थागत प्रसव के साथ परिवार नियोजन संबंधी विभिन्न स्थायी व अस्थायी साधनों के प्रति आम लोगों को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा जागरूक किया जाता है। आरोग्य दिवस में एएनएम, आशा कार्यकर्ता आंगनबाड़ी सेविका संबंधित क्षेत्र की जीविका, गांव की महिलाएँ, वयस्क व बुजुर्गों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। पांच वर्ष तक के बच्चों का होता है टीकाकरण: डीआईओ डॉ .देवेंद्र कुमार ने बत...